पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर आतंकी हमला; मचाया कोहराम! कई विमान और टैंक तबाह, 3 आतंकी मार गिराए
आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद जिहादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है।
Pakistans Mianwali Air Base attack : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर शनिवार सुबह आतंकी हमले की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि कई आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद जिहादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब तीन आतंकियों को मार गिराया है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में भारी गोलीबारी की आवाज सुनी जा रही है। सामने आया है कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने पंजाब प्रांत के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर दिन के शुरुआती घंटों में एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है। सेना ने अपने बयान में कहा कि तीन आतंकवादियों को बेस में घुसने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि अन्य तीन को सैनिकों की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण घेर लिया गया।
न्यूज साइट द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों और आत्मघातियों ने दीवार पर सीढ़ी लगाई। पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने दावा किया है कि एयरबेस पर हमला करने वाले उसके आतंकवादी लेटेस्ट हथियारों से लैस हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने बेस के दो परिसरों पर हमला किया है। इस दौरान बेस के अंदर खड़े कई विमानों को नष्ट कर दिया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने एयरबेस की सुरक्षा में लगे एक टैंक को भी नष्ट कर दिया है। खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आतंकियों की संख्या को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। फिलहाल बेस में क्लीयरेंस ऑपरेशन चलाया जा रहा है।