1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के झारखंड काडर के अधिकारी प्रवीण सिंह का निधन हो गया. आईपीएस प्रवीण सिंह बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल के दामाद थे. उनके असमय निधन से पूरे झारखंड समेत यूपी और बिहार में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. प्रवीण कुमार पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. प्रवीण कुमार रांची के एसएसपी और डीआईजी रह चुके हैं.
डुमरियागंज के वर्तमान सांसद व् पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल के दामाद आईपीएस प्रवीण सिंह के दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन होने से परिवार हतप्रभ रह गया. उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी. उनके निधन से सांसद को गहरा सदमा लगा है.