अभी अभी: झारखंड के गुमला में NH 23 पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर , 11 की मौत , पांच घायल

Jharkhand: 11 killed, 5 injured after a truck collided with an auto rickshaw on NH 23 in Gumla.

Update: 2018-01-14 18:10 GMT

अब बड़ी खबर झारखंड के गुमला से आरही है . जहाँ NH 23 पर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 11 लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

यह घटना गुमला के भरनो क्षेत्र में एनएच-23 पर ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी के औटो रिक्शा के कई हिस्से उखड़कर दूर जा गिरे, जिससे ऑटो में सवार 11 लोगों की मौत और 5 घायल हो गये. 

Similar News