झारखंड के लातेहार में बड़ा नक्सली हमला हो गया है. जहाँ 6 जवान शहीद हुए है और 9 गंभीर घायल हो गये है. इस हमले में किसी बड़े नक्सली ग्रुप के शामिल होने की आशंका है. यह जवान लेंड माईनस के धमाके की चपेट में आये है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस और सेना जुटी हुई है.
Jharkhand: Rescue operation underway for 4 Jharkhand Jaguar personnel who were injured in a landmine blast triggered by Naxals in a forest in Garwa district yesterday. pic.twitter.com/N7fHIIOtDc
— ANI (@ANI) June 27, 2018