बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का निधन

गास्ती के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत ने ट्वीट कर दुख जताया है.

Update: 2020-09-17 11:35 GMT

भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक राज्य से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर झटका सा लगा है. में उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया. 

गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 15 दिनों पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता अशोक गास्ती इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.

पेशे से वकील रहे 55 वर्षीय गास्ती, नाई समुदाय से थे. उनका गृह जिला रायचूर है. गास्ती के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत ने ट्वीट कर दुख जताया है.

Tags:    

Similar News