लॉकडाउन में केला किसान रो पड़े, रोकर बोले ये बात

Update: 2020-04-13 02:07 GMT

कर्नाटक में लॉकडाउन के चलते किसानों की फसल की बरबादी हो रही है. जिसके अनुसार केला की फ़सल तैयार है लेकिन उनकी फसल बुरी तरह बरबाद हो रही है केला काला पड़ गया है.किसान अपनी बात कहते कहते रो 

कर्नाटक के शिवमोगा जिले के किसान ने कहा कि उनकी फसल सड़ रही है और वे # COVID19 के कारण लॉकडाउन के कारण नुकसान उठा रहे हैं. इससे केला पेड़ पर ही सड रही है. 


एक किसान विजयेंद्र कहते हैं, "स्थानीय खरीदार 5/4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से केले बेचने के लिए कह रहे हैं. जो हमारे लिए असंभव है. मुझे नहीं पता कि हम क्या कर सकते हैं. लेकिन हम बरबाद जरुर ज रहे है. 




 



Tags:    

Similar News