बेंगालुरू: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि कन्नड़ कर्नाटक की प्रमुख भाषा है और राज्य "इसके महत्व से कभी समझौता नहीं करेगा". केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली हिंदी भाषा के साथ भारत को एकजुट करने की अपील की.
उन्होंने कहा, "हमारे देश में सभी आधिकारिक भाषाएं समान हैं. हालांकि, जहां तक कर्नाटक का संबंध में # कन्नड़ प्रमुख भाषा है. हम कभी भी इसके महत्व से समझौता नहीं करेंगे और कन्नड़ और हमारे राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
बता दें कि हिंदी दिवस के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश से इस बात की अपील की कि सभी लोग हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. लेकिन अब बीजेपी शासित राज्यों से विरोध शुरू हो रहा है.