'सिंघम' के नाम से मशहूर ये पूर्व IPS आज बीजेपी में होगा शामिल
आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी ने मई 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बेंगलुरु : पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी मंगलवार को दोपहर 1 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगे। वह नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अन्नामलाई कर्नाटक में एक आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। कर्नाटक के 'सिंघम' कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी ने मई 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बेंगलुरु साउथ के डीसीपी पद पर रहते हुए अन्नामलाई ने चिकमंगलूर, उडुपी और करकाल में काफी अच्छा काम किया था और उनकी छवि काफी अच्छी है। बताया जा रहा है कि उनके वरिष्ठ अधिकारी मधुकर शेट्टी की अचानक मौत हो जाने के कारण उन्होंने राजनीति में आने के बारे में सोचा था।
अन्नामलाई तमिलनाडु में करूर के रहने वाले हैं और उन्होंने कोयंबटूर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। आईआईएम लखनऊ से उन्होंने मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है।