कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का 39 वर्ष की आयु में निधन

Update: 2020-06-07 13:08 GMT

कर्नाटक: कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का 39 वर्ष की आयु में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 39 वर्ष के थे. चिरंजीवी को शनिवार 6 जून को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था (Chiranjeevi Sarja Died Due To Heart Attack), जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन चिरंजीवी की हालत में सुधार नहीं हो सका और रविवार शाम डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने चिरंजीवी सर्जा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके निधन की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का हार्ट अटैक के चलते आज 39 साल की उम्र में निधन हो गया. अचंभित हूं, वह सिर्फ 39 साल के थे. अभिनेता के भाई ध्रुव सर्जा (Dhruva Sarja) और भतीजे अर्जुन सर्जा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

Tags:    

Similar News