कांग्रेसी नेता का बड़ा खुलासा, मोदी को इसलिए उनकी पत्नी ने छोड़ा था!

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके कहा था, 'मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है।

Update: 2019-04-20 12:05 GMT

देश में इन लोकसभा चुनावों में बचकाने और बेकार के बयानों में एक बयान और जुड़ गया है। यह बयान है कर्नाटक सरकार में कांग्रेसी मंत्री जमीर अहमद खान का। एक बीजेपी एमपी की 'मोदी के चेहरे को वोट दें' वाली अपील पर उन्‍होंने पीएम मोदी के व्‍यक्तिगत जीवन पर छींटाकशी करते हुए कहा, 'मोदी के चेहरे को देख कर उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें छोड़ दिया, क्‍या लोगों को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए।' 


बीजेपी एमपी शिवकुमार उदासी का जिक्र करते हुए जमीर अहमद खान ने कहा, 'शिवकुमार उदासी दो बार के बीजेपी एमपी हैं। वह कहते घूम रहे हैं, 'मेरे चेहरे को वोट मत दो, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को देखिए, उन्‍हें वोट दीजिए।' उदासी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए लेकिन वह मोदी के चेहरे को देखने की बात कर रहे हैं। मोदी की पत्‍नी ने उन्‍हें इसीलिए छोड़ दिया क्‍योंकि उनका चेहरा अच्‍छा नहीं था। क्‍या लोगों को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए?'


चेहरों को लेकर कनार्टक के राजनेता पहले भी बयान देते रहे हैं। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके कहा था, 'मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है। नरेंद्र मोदी सुबह लोगों के और कैमरे के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर चेहरे पर चमक के लिए मेकअप करते हैं। लेकिन हमारे मामले में अगर हम सुबह नहाकर निकलते हैं तो हम इसके बाद अगले दिन सुबह ही नहाते हैं और अपना चेहरा धोते हैं। हमारे चेहरे कैमरों में अच्छे नहीं लगते हैं। इसी वजह से मीडिया सिर्फ मोदी को ही दिखाती है।' 

 


Tags:    

Similar News