कर्नाटक में 'खेला हो गया', नगर निकाय चुनाव में बीजेपी सफाया, 10 में से 7 पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी तीसरे पायदान पर पहुंची

कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडी(एस) ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।'

Update: 2021-05-01 03:42 GMT

बेंगलुरु: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को नगर निकाय चुनाव में करारी मात मिली है। जिन 10 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। बीजेपी को सिर्फ एक जगह जीत मिली है। निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनता को धन्यवाद दिया है।

कांग्रेस ने 119 सीटें जीतीं, बीजेपी तीसरे नंबर पर

कांग्रेस की जीत पर डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया, '10 शहरी निकायों में हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बीजेपी सिर्फ एक पर जीती है। कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताने और बीजेपी को उसके कुशासन पर सजा देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धनयवाद देता हूं। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडी(एस) ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।'

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट में लिखा, 'यह जीत का जश्न मनाने का वक्त नहीं है लेकिन हम इस मुश्किल वक्त में जनता की सेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए कटिबद्ध हैं। मैं कर्नाटक में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं। नैशनल हेल्थ इमरजेंसी के इस दौर में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए जनता की मदद में जुटे रहें।'

कर्नाटक और बेंगलुरु में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां 48,296 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 15,23,142 हो गए हैं। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 82 हजार से ऊपर है। वहीं 217 और मरीजों ने जान गंवाई है। अब तक वायरस की चपेट में आकर 15523 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल की रात से 12 मई की सुबह तक राज्य के शहरी इलाकों में 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल,तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई यानी रविवार को आने हैं।

Tags:    

Similar News