कर्नाटक में मंत्रीमंडल के बाद विधायकों का सीएम पर आरोप, येदियुरप्पा ने दिया ये जबाब
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अभी बुधवार को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया है. लेकिन विस्तार करने के बाद उनके खिलाफ कई विधायक खड़े नजर आ रहे है. इसके बाद उनको आकर मिडिया के समाने अपनी स्तिथि स्पष्ट करनी पड़ी है.
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मैं उन सभी विधायकों से अनुरोध करता हूं जो ये आरोप लगा रहे हैं कि हमने आलाकमान से बात करने के लिए उन्हें रोका है. उन्हें कोई नहीं रोक रहा है. यहां और वहां प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, यह पार्टी फोरम में अच्छा नहीं होगा, कोई भ्रम पैदा न करें. अगर कोई समस्या है तो अप अपनी बात पार्टी फोरम में रखें.
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हमने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. हमने पार्टी हाई कमान के निर्देशों के अनुसार विस्तार किया है. उसके बाद भी हमने एक पद खाली रखा है. मैंने देखा है कि कुछ विधायक आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें मंत्री पद नहीं मिला. मैंने सीमाओं के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कुछ लोगों ने आधारहीन आरोप लगाए हैं. जो निराधार है.