कर्नाटक: चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, एक विधायक ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावों की सुगबुगाहट होते ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई है।
बेंगलुरू : कर्नाटक में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावों की सुगबुगाहट होते ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई है। पार्टी विधायक और नेता सुरक्षित खेमा तलाशने में जुट गए हैं।
कर्नाटक में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विजयनगर के बीजेपी विधायक आनंद सिंह ने कर्नाटक विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके हैं, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।
विजयनगर के बीजेपी विधायक आनंद सिंह ने राणेबेन्नूर में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केबी कोलिवाड के निवास पर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केबी कोलिवाड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है उनका यह इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब विधानसभा का चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है। भाजपा से उनके इस्तीफे के एक दिन बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ते हुए कहा कि वे अपने नेता के लिए काम करेंगे।