बीजेपी सांसद बोले, 'मोदी गरीबों के लिए कुछ नहीं करेंगे' - शाह के भाषण का कर रहे थे हिंदी अनुवाद
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण का उनकी ही पार्टी के सांसद ने कन्नड़ में गलत अनुवाद कर दिया।
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपने डैम-ख़म के साथ चुनाव प्रचार में लग गईं हैं। चुनाव में प्रचार के लिए राज्य में लगातार रैलियां कर रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण का उनकी ही पार्टी के सांसद ने कन्नड़ में गलत अनुवाद कर दिया। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष ने एक सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार को गरीब और दलित विरोधी बताया। पर उनके ट्रांसलेटर ने इसे गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी बता दिया।
इससे पहले मंगलवार को भी शाह ने अनजाने में भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट करार दे दिया था। अब कांग्रेस नेता शाह और उनके ट्रांसलेटर की गलतियों को वायरल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, नतीजे 15 मई को आएंगे।
बीजेपी अध्यक्ष शाह के भाषण के गलत अनुवाद का ये मामला दवानागिरी रैली का है। यहां अमित शाह हिन्दी में बोल रहे थे और धारवाड़ से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी उसको कन्नड़ तर्जुमा कर जनता के बीच रख रहे थे। अमित शाह ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार कर्नाटक में विकास का कोई काम नहीं किया इसलिए आप पीएम मोदी पर विश्वास करें और भाजपा को वोट दें। अमित शाह के भाषण को ट्रांसलेट करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी देश के गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं करने वाले, वो देश को बर्बाद कर देंगे. आप उन्हें वोट दीजिये।
कर्नाटक में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में एक नए जोश और नए आत्मविश्वास के साथ उतर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी नाक बचाने की चुनौती है। इसी का नतीजा है कि तारीखों के ऐलान से पहले ही कर्नाटक में राजनीतिक दल पसीना बहाने में जुटे हैं। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में अपना दुर्ग बचाने में जुटी हुई है। तो वहीं बीएस येदियुरप्पा को सीएम फेस बनाकर बीजेपी भी इस बार कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। राज्य की एक और पार्टी जेडीएस ने बसपा के साथ गठबंधन कर सत्ता की बाजी जीतने के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है।