BJP केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'वो दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया मनाने लगें कसाब की जयंती'

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए टीपू सुल्तान की जयंती के बहाने हैरान करने वाली टिप्पणी की है...

Update: 2017-11-18 10:26 GMT

कर्नाटक : बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए टीपू सुल्तान की जयंती के बहाने हैरान करने वाली टिप्पणी की है।

अनंत कुमार हेगड़े ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब वह (मुख्यमंत्री सिद्धारमैया) अजमल कसाब की जयंती मनाने के लिए कह दें। बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा सिद्धारमैया किट्टूर रानी चिन्नम्मा फेस्टिवल नहीं मनाते हैं, लेकिन वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में लगे हैं।

हेगड़े टीपू सुल्तान तक ही नहीं रुके। उन्होंने आगे ये भी कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित जन्नत बन गया है। हेगड़े ने कहा कि बंगलुरू में 9 लाख बांग्लादेशी हैं। हेगड़े ने कहा कि आप अपने पैरों के नीचे चैक कर लीजिए, वहां बम भी लगा हो सकता है।

इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी और बर्बर हत्यारा बताया था। पत्र में उन्होंने राज्य में आयोजित टीपू जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में निमंत्रित न करने को कहा था।

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि वह राज्य में टीपू जयंती मनाए जाने की निंदा करते हैं, क्योंकि टीपू हिंदू विरोधी था। उसने मैसूर और कुर्ग में हजारों की बर्बर तरीके से हत्या करवा दी थी।

आपको बता दें कि आतंकी अजमल कसाब 2008 के मुंबई हमलों को दोषी था। जिसे 2012 में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।

Similar News