CM कुमारस्वामी बोले- 'हमलावरों को गोली मार दो', वीडियो वायरल होने के बाद दी ये सफाई

फोन पर हुई इस बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है?

Update: 2018-12-25 11:54 GMT
Karnataka CM

नई दिल्ली : जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में कुमारस्वामी अपनी पार्टी के नेता की मौत का बदला लेने के लिए हमलावरों की जान लेने का आदेश देते हुए सुनाई दे रहे हैं। फोन पर हुई इस बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के इस रवैये की निंदा की है। बीजेपी नेता शोभा करांदलाजे ने कहा है कि सीएम द्वारा इस तरह के आदेश देना अराजकता को दिखाता है।

वायरल विडियो में सीएम कुमारस्वामी यह कहते हुए दिखते हैं, 'वह (जेडीएस नेता प्रकाश) बहुत अच्छा आदमी था। मैं नहीं जानता कि उन लोगों ने उसे क्यों मारा। शूटआउट में उन्हें (आरोपियों को) बेरहमी से मार दो। कोई दिक्कत नहीं है।'



इस विडियो में सीएम कुमारस्वामी फोन पर किसी से हत्या के आरोपियों को बेरहमी से मारने के लिए कह रहे हैं। हालांकि बाद में कुमारस्वामी ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि यह (बेरहमी से मार दो) मेरा आदेश नहीं था, बल्कि उस समय मैं ज्यादा भावुक हो गया था। वायरल विडियो में सीएम कुमारस्वामी यह कहते हुए दिखते हैं, 'वह (जेडीएस नेता प्रकाश) बहुत अच्छा आदमी था। मैं नहीं जानता कि उन लोगों ने उसे क्यों मारा। शूटआउट में उन्हें (आरोपियों को) बेरहमी से मार दो। कोई दिक्कत नहीं है।'



खबरों के मुताबिक जेडीएस नेता प्रकाश को हमलावरों ने सोमवार को तब गोली मारी जब वह कार से मद्दूर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी कार रुकवाकर उन पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Similar News