कर्नाटक चुनाव 2018 : कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की सूची, सीएम सिद्दारमैया लड़ेंगे चामुंडेश्वरी से चुनाव
सीएम सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र को वरुणा विधानसभा से टिकट दिया गया है. सिद्धारमैया वर्तमान में वरुणा से ही विधायक हैं.
नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 218 नामों की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी विधानसभा से टिकट दिया गया है, जबकि उनके बेटे यतींद्र अपने पिता की परंपरागत सीट वरुणा से चुनाव लड़ेंगे. शिकारीपुरा से जीबी मल्थेश को बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार के सामने उतारा है.
बीजेपी ने 9 अप्रैल को 72 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा का नाम भी शामिल है. उन्हें शिकारीपुरा से टिकट दिया गया है. येदियुरप्पा के अलावा जिन लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, उनमें निप्पनी सीट से शशिकला, अथानी से लक्ष्मण सावदी, बेलगाम (ग्रामीण) से संजय पाटिल, बीजापुर सिटी से बसवानगौडा पाटिल शामिल हैं. शिमोगा से केएस ईश्वरप्पा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने शिकारीपुरा से येदियुरप्पा के खिलाफ जीबी मल्थेश को टिकट दिया है.