इंदिरा कैंटीन के खाने में ड्राइवर ने डाला कॉकरोच, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
इंदिरा कैंटीन के खाने में कॉकरोच मिलने से हड़कंप मचा गया। लेकिन जब इसका CCTV वीडियो फुटेज जांच किया गया तो CCTV से चौंकाने वाला सच सामने आया...
बेंगलुरू : कर्नाटक में पुलिस ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इंदिरा कैंटीन में परोसे गए भोजन में कथित तौर पर कॉकरोच डालने वाले दो ऑटोरिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जब कैंटीन में लगे CCTV फुटेज को देखा गया तो चौंकाने वाला सच सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि हेमंत और देवराज नाम के दो ऑटोरिक्शा ड्राइवर शुक्रवार को दो अन्य लोगों के साथ कामाक्षीपालया स्थित इंदिरा कैंटीन भोजन करने गए थे और जब उनके खाने में से कॉकरोच निकला तो उन्होंने देखकर हंगामा कर दिया।
साथ ही उन्होंने भोजन परोसने वालों को भी धमकी दी। और वहां मौजूद लोगों से भोजन नहीं करने का भी अनुरोध किया। पुलिस ने कैंटीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हेमंत और देवराज को पकड़ा। रविवार को पुलिस ने बताया कि इन दोनों ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने पब्लिसिटी के लिए यह हरकत की थी। उन्होंने बताया कि वे लोग किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं।
पुलिस ने बताया कि कैंटीन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से कथित तौर पर यह दिख रहा है कि हेमंत अपने साथ कॉकरोच लेकर आया था और उसे भोजन में डाल दिया। पुलिस के मुताबिक, देवराज कथित तौर पर यह बात जानता था लेकिन फिर भी उसने हेमंत के दावे का समर्थन किया। लेकिन बाद में दोनों ने कॉकरोच डालने की बात स्वीकार की।
बता दें राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत नाश्ता और भोजन क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए में परोसा जाता है। फिलहाल, यह योजना बेंगलुरू नगर निकाय के तहत आने वाले क्षेत्र में चलाई जा रही है।