कर्नाटक : करवाड़ में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से 16 लोगों की मौत, कई लापता
ये घटना उस वक्त हुई जब लोग आईलैंड में स्थित एक मंदिर का दर्शन कर लौट रहे थे.
कर्नाटक के करवाड़ में एक नाव पलटने से सोमवार को 16 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 26 लोग सवार थे. मछुआरों और तटरक्षक बलों ने अब तक 16 शव को बरामद किया है वहीं दूसरे लोग अभी लापता हैं. नाव पर सवार अन्य लोगों को पता लगाने के लिए खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, करवाड़ जिले के कुरुमगड़ आईलैंड के पास अरब सागर में नाव पलटी. घटना उस वक्त हुई जब लोग आईलैंड में स्थित एक मंदिर का दर्शन कर लौट रहे थे.
Karnataka: 16 bodies recovered by the Indian Navy and India Coast Guard after a ferry boat capsized with 24 persons near Karwar earlier today. Search operation continues. pic.twitter.com/GQLN2po0Rf
— ANI (@ANI) January 21, 2019
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी रुपाली नायक के अनुसार, करवाड़ के विधायक दूसरे नाव में सवार थे और नाव पलटने के बाद उनकी टीम ने तुरंत सहायता के लिए पहुंची और 2 लोगों को बचाया. बाद में नौसेना को भी बुलाया गया जिसने अब तक 16 शव को बरामद किया.
नाव पलटने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि नाव में अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा होने की आशंका है.