कर्नाटक चुनाव: जिग्नेश मेवाणी ने PM मोदी की रैली में की हंगामे की अपील, FIR दर्ज

गुजरात चुनाव में अपनी धाक जमाने वाले निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी अब कर्नाटक का रुख कर चुके हैं। जिग्नेश मेवाणी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है।

Update: 2018-04-07 05:37 GMT

कर्नाटक : गुजरात चुनाव में अपनी धाक जमाने वाले निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी अब कर्नाटक का रुख कर चुके हैं। जिग्नेश मेवाणी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है।

जिग्नेश मेवाणी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शुक्रवार (7 अप्रैल) को बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने चित्रदुर्ग में युवाओं से अपील की कि वे 15 अप्रैल को कर्नाटक में होने वाली मोदी जी की रैली में हंगामा करें और बाधा डालें।

जिग्नेश मेवाणी पर उनके एक विवादित बयान को लेकर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी के चित्रदुर्ग जिले के अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई है।

दरअसल जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि कर्नाटक के युवाओं का सबसे बड़ा रोल यह हो सकता है कि वह 15 अप्रैल को बेंगलुरू में होने वाले बीजेपी के कैंपेन में जाए और वहां पर कुर्सियां उछाले, रैली में हंगामा करें और सरकार से पूछे की लोकसभा चुनाव के दौरान जो 2 करोड़ रोजगार का वादा उन्होंने किया था, उसका क्या हुआ?

उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी युवाओं को सवाल ना दे पाएं तो युवा उनसे कहें वह हिमालय पर चलें जाएं और रामजी के मंदिर का घंटा बजाओ। आपको बता दें कर्नाटक में एक ही चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन परिणाम का ऐलान भी किया जाएगा।

Similar News