कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE : रुझानों में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस पिछड़ी!
कर्नाटक विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। 222 सीटों के रुझान और नतीजे तेजी से आने लगे हैं।
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। 222 सीटों के रुझान और नतीजे तेजी से आने लगे हैं। 12 मई को राज्य की 222 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। कुल 5.06 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से रिकॉर्ड 72.13 प्रतिशत ने मतदान किया था। ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए बेहद अहम है। आज जहां पीएम मोदी के मैजिक की आजमाइश है, वहीं राहुल गांधी की रणनीति का इम्तेहान भी है। साथ ही कांग्रेस के सिद्धारमैया और बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा की साख भी दांव पर है।
LIVE UPDATE -
#SCNResults : कर्नाटक चुनाव में शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी- 120, कांग्रेस 58, जेडीएस- 42
कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान भी मिलने लगे हैं। इसके मुताबिक बीजेपी 100 के आंकड़े को पार कर बहुमत के करीब पहुंच रही है। बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए।
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को अब तक 41.6%, कांग्रेस को 40.1%, जेडीएस को 13.3% वोट मिले हैं। जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीएसपी को 0.2% वोट प्राप्त हुए हैं। 0.9% लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी। देखें कलबुर्गी के अफजलपुर की तस्वीरें।
Counting of votes for #KarnatakaElections2018 begins, postal ballots to be counted first. Visuals from a strong room (where EVMs & postal ballots are kept) in #Kalaburagi's Afzalpur. pic.twitter.com/Pwyg6Cy01M
— ANI (@ANI) May 15, 2018
कर्नाटक के सेंटर्स पर वोटों की गिनती के लिए ईवीएम खुलें। देखें, कलबुर्गी की अफजलपुर की तस्वीरें
EVMs have been opened across counting centres in #Karnataka. Visuals from a counting centre in #Kalaburagi's Afzalpur.#KarnatakaElections pic.twitter.com/FYyQkMVWDE
— ANI (@ANI) May 15, 2018