सिद्धारमैया ने किया मंत्री का बचाव, कहा नही देंगे इस्तीफा जॉर्ज

कर्नाटक में डीएसपी कौशलप्पा गणपति खुदकुशी मामले में राज्य सरकार के मंत्री केजे जॉर्ज पर केस दर्ज होने के बाद सीएम सिद्धारमैया उनके बचाव में आ गए हैं।

Update: 2017-10-27 10:53 GMT

बेंगलुरू: कर्नाटक में डीएसपी कौशलप्पा गणपति खुदकुशी मामले में राज्य सरकार के मंत्री केजे जॉर्ज पर केस दर्ज होने के बाद सीएम सिद्धारमैया उनके बचाव में आ गए हैं। भाजपा द्वारा इस्तीफे की मांग को सिद्धारमैया ने खारिज कर दिया। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। 

सिद्धारमैया ने कहा जॉर्ज के इस्तीफे का कोई मामला नहीं है। ये राज्य सरकार और जॉर्ज की छवि को खराब करने के लिए राजनीति से प्रेरित केस है। बतादें मामले में केजे जॉर्ज का नाम सामने आने के बाद भाजपा उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने जॉर्ज को कैबिनेट से तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज अगर मंत्री पद पर बने रहते हैं, तो मामले की निष्पक्ष जांच मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जॉर्ज को तुरंत मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
जॉर्ज ने इस पर कहा है कि यह पुराने मामले में बढ़ाई गई शिकायत है और इस एफआईआर का कोई ठोस आधार नहीं है। सीआईडी इस मामले में पहले ही 'बी' रिपोर्ट फाइल कर चुकी है। जॉर्ज ने आरोप लगाया कि यह राजनीति से प्रेरित है और कहा, 'क्या इन राजनीति प्रेरित आरोपों पर मुझे इस्तीफा देना चाहिए?'
बताते चलें, इससे पहले सरकार ने आत्महत्या के मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंपा था और सीआईडी ने जांच के बाद तीनों आरोपी नामों को क्लीन चिट दी थी।
उच्चतम न्यायालय ने सितंबर महीने में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. नियमों के अनुसार एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मौत से पहले गणपति ने कहा था कि जॉर्ज, मोहंती और प्रसाद की उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

Similar News