बाल बाल बचे कर्नाटक कांग्रेस चीफ DK शिवकुमार, हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, देखिए- होश उड़ाने वाला Video
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे डीके शिवकुमार जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, उससे एक पक्षी टकरा गया.
Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रदेश कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार बाल बाल बच गए. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे डीके शिवकुमार जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, उससे एक पक्षी टकरा गया. यह हादसा टीवी9 कन्नड़ के कैमरे में कैद हो गया. हादसे से हेलीकॉप्टर के आगे के शीशे का बड़ा टुकड़ा टूट गया. हादसे के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर की राजधानी बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी9 कन्नड़ के रिपोर्टर प्रमोद डीके शिवकुमार का इंटरव्यू ले रहे हैं, तभी पक्षी हेलीकॉप्टर से टकरा जाता है और हेलीकॉप्टर को बड़ा झटका लगता है. हेलीकॉप्टर का शीशा रिपोर्टर प्रमोद के ऊपर गिर जाता है.
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सवार थे 7 लोग
रिपोर्टर प्रमोद ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त हेलीकॉप्टर में डीके शिवकुमार समेत सात लोग सवार थे. दो लोग टीवी9 कन्नड़ की टीम से थे, जिनमें हमारा कैमरामैन भी शामिल था. इसके अलावा डीके शिवकुमार के एडवाईजर और उनके गनमैन भी थे.