कर्नाटक में बीजेपी सरकार? कल सुबह 9.30 बजे येदियुरप्‍पा लेंगे CM पद की शपथ!

येदियुरप्‍पा को 21 मई तक बहुमत साबित करने का समय मिला है. हालांकि, शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे.

Update: 2018-05-16 15:53 GMT
BS Yeddyurappa

नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए. इसके बाद से ही यहां राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं. बुधवार की शाम राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्‍योता भेज दिया. अब येदियुरप्‍पा गुरुवार सुबह 9:30 पर CM पद की शपथ लेंगे. उन्‍हें 21 मई तक बहुमत साबित करने का समय मिला है. हालांकि, शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे.



हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बुधवार देर शाम बीजेपी की तरफ से जरूर एक ट्वीट किया गया जिसमें जानकारी दी गई कि गुरुवार सुबह 9.30 बजे येदियुरप्पा कर्नाटक के नए सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। उधर, बुधवार देर शाम बीजेपी कर्नाटक प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का न्योता मिलने का संकेत दे दिया है।

उधर, देर शाम प्रकाश जावड़ेकर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कुछ बोलने की जगह हाथ के इशारे से विक्ट्री साइन बनाया। जावड़ेकर के विक्ट्री साइन को अब सरकार बनाने की इजाजत मिलने से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। दोनों ही तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी पेश की जा चुकी है। बुधवार शाम जेडीएस ने एक बार फिर सभी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी। 

उधर, सरकार बनाने को लेकर चल रहे उठापठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पी.चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल की तरफ से जेडी (एस) और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए मौका नहीं देने पर सवाल उठाए। कपिल सिब्बल ने कहा, कोई राज्यपाल अगर संविधान का उल्लंघन करता है तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं से तो दबाव है। मणिपुर और गोवा का उदाहरण देते हुए सिब्बल ने कहा कि चाहे गोवा हो, मणिपुर हो या फिर मेघायल हो, राज्यपाल ने बहुमत के हिसाब से सरकार बनवाई थी। यहां जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत है।

Similar News