कर्नाटक: कुमार स्वामी सरकार पर संकट मंडराया, कांग्रेस के 20 विधायक कर सकते है बगावत
कर्नाटक में सरकार को लेकर चल रही उठापठक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है जबकि धीरे धीरे एक माह बीतने जा रहा है. अब मिली खबर के अनुसार कुमार स्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गये है. मंत्री न बनाये जाने से नाराज लगभग बीस विधायक पार्टी से बगावत पर उतारू है. इन बगावती विधायकों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मुलाकात भी की. लेकिन इनके सुर में अभी बदलाब नजर नहीं आ रहा है.
इन नाराज विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात भी की. इस मुलाकात का नेत्रत्व राज्य के विधायक एम बी पाटिल कर रहे थे. इस बैठक में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल , कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और राज्य सरकार में मंत्री कृष्णा बी गौंडा भी थे. पाटिल ने कहा कि अब वो वापस जाकर अपने बागी साथियों से बात करेंगें और फिर बातचीत करने के बाद अगला कदम उठाएंगे.
उधर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उपजे हालत पर बात चित करते हुए कहा कि हम एक मजबूत विपक्ष की हैसियत से कार्य करेंगे . ये सरकार कब तक चलेगी इस पार कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन आने वाले दिनों में कर्नाटक में कुछ अच्चा होने वाला है . हम अभी पार्टी के निर्देशानुसर लोकसभा चुनव की तैयारी में लगे हुए है. हमारे टच में कई कांग्रेसी नेतोर जद एस के नेता आये है जिन्हें पार्टी में शामिल करना है.
बता दें कि बीते कई दिनों से कर्नाटक में चल रहे घटनाक्रम से कुमार स्वामी सरकार के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. जबकि बीजेपी के नेता लगातार इन नाराज नेताओं से सम्पर्क करने के प्रयास कर रहे है.