कर्नाटक में बीजेपी को फिर झटका, हटाना पड़ा विधानसभा स्पीकर पद का उम्मीदवार
कर्नाटक में सियासी उठापटक जारीहै, विधानसभा स्पीकर चुने गए कांग्रेस के रमेश कुमार...
नई दिल्ली : कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद बहुमत परिक्षण की कार्यवाही शुरु होगी. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि बीजेपी विधानसभा में स्पीकर की रेस से पीछे हट गई है. बीजेपी ने सुरेश कुमार का अपना स्पीकर बनाया था. छह दिन के अंदर कर्नाटक में ये दूसरा बहुमत परीक्षण है.
बीजेपी के कैंडिडेट के उतरने से फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर चुनाव में भी जोरआजमाइश की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन बीजेपी ने अपना कैंडिडेट हटा लिया और कांग्रेस का रास्ता साफ हो गया.
अब सबकी निगाहें फ्लोर टेस्ट पर टिक गई है. आज ही बहुमत परीक्षण होना है. जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
इससे पहले विधानसभा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को अपना बहुमत साबित करना है. कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही रिजॉर्ट में रखा है.
कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जद (एस) के 36 और बसपा का एक विधायक हैं. गठबंधन ने केपीजेपी के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन का भी दावा किया है.
शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12.15 बजे शुरू होगी. और दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे.