बड़ी खबर: येदियुरप्पा की डगमगाई नैय्या, फ्लोर टेस्ट से पहले दे सकते है इस्तीफा

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, इस बीच कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते है।

Update: 2018-05-19 08:32 GMT

कर्नाटक : एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते है।

खबर आ रही है बहुमत साबित सिद्ध नहीं होने के भरोसे में बीएस येदियुरप्पा इस्तीफा दे सकते है। संख्या बल नहीं होने पर विश्वास मत का सामना नहीं करेंगे येदियुरप्पा। विधानसभा में भाषण के बाद येदियुरप्पा इस्तीफा दे सकते है। येदियुरप्पा के लिए 13 पन्नों का भाषण तैयार हो चूका है। इस दौरान ही येदियुरप्पा इस्तीफा देने का ऐलान कर सकते हैं।

सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित है। बताया जा रहा है लंच के दौरान भी विधानसभा से नहीं निकले कांग्रेस के विधायक। कांग्रेस के विधायकों को निर्देश हैं कि वे बीजेपी विधायकों से न मिलें। ऐसे करने पर निलंबित कर दिए जाएंगे। डीके शिवकुमार ने अपने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे सदन से बाहर न जाएं।

इससे पहले कांग्रेस के दोनों विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल भी कर्नाटक के होटल गोल्ड फिंच में मिल गए है। पुलिस ने कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल को खोज निकाला। होटल के बाहर डीजीपी के साथ भारी सुरक्षाबल मौजूद है।

इससे पहले कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "हमारे 2 विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं, बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी भी सदम में नहीं आए क्योंकि वो हमारे दोनों विधायकों का ख्याल रख रहे हैं।"

वहीं कांग्रेस नेता वीएस युरप्पा ने बीजेपी के विधायक बीवाई विजेंद्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन कर उनके पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपये देंगे।

आपको बता दें कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो उनकी कुर्सी बची रहेगी, अन्यथा मुख्यमंत्री बनने का मौका जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को मिल सकता है।

Similar News