बीजेपी को मिला कर्नाटक में सरकार बनाने का न्योता, येदियुरप्‍पा कल लेंगे CM पद की शपथ!

येदियुरप्पा गुरुवार सुबह 9 बजे CM पद की शपथ लेंगे. येदियुरप्‍पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा.

Update: 2018-05-16 16:27 GMT
बेंगलुरु : कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर दो दिन से जारी सियासी उठापठक पर फिलहाल विराम लग गया है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा गुरुवार को सीएम पथ की शपथ लेंगे। राज्यपाल ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। बुधवार देर शाम कर्नाटक बीजेपी की तरफ से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी भी साझा की गई। ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि गुरुवार सुबह 9 बजे येदियुरप्पा कर्नाटक के नए सीएम पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया। दोनों ही तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई। बुधवार शाम जेडीएस ने एक बार फिर सभी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी। पर, देर शाम राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया। 
इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की. जेडीएस और कांग्रेस ने राज्यपाल को 117 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है. इसमें 78 कांग्रेस, 37 जेडीएस, एक बसपा और एक निर्दलीय विधायक के हस्ताक्षर हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए. जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 104 विधायक हैं. 
कांग्रेस ने उठाये सवाल?
उधर, सरकार बनाने को लेकर चल रहे उठापठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पी.चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल की तरफ से जेडी (एस) और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए मौका नहीं देने पर सवाल उठाए। कपिल सिब्बल ने कहा, 'कोई राज्यपाल अगर संविधान का उल्लंघन करता है तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं से तो दबाव है।' मणिपुर और गोवा का उदाहरण देते हुए सिब्बल ने कहा कि चाहे गोवा हो, मणिपुर हो या फिर मेघायल हो, राज्यपाल ने बहुमत के हिसाब से सरकार बनवाई थी। यहां जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत है। 

Similar News