5 साल से कर रहा था महिला से रेप, युवक ने वीडियो बनाकर भेजा पति को...और फिर

पीडिता आपने पिता के घर रहने लगी लेकिन आरोपी ने फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद तंग आकर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की।

Update: 2017-11-27 10:38 GMT

कोलार: कर्नाटक के कोलार के श्रीनिवासपुर गांव से एक शर्मनाक और डरावन मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के जाकिर खान मोहल्ला के रहने वाले 25 वर्षीय आरिफ नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को पहले अगुवा किया फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दो दोस्तों के सामने उससे रेप किया और उस अश्लील वीडियो को युवती के पति को भेज दिया। वीडियो देखने के बाद पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ और पीडित युवती को पति ने तलाक दे दिया।

दरअसल मामले की शुरूआत 2012 में तब हुई जब अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक युवती को कार पेंट गेरेज में काम करने वाले आरिफ नामक युवक ने अपने दो दोस्त सैयद और तौसिफ के साथ मिलकर अगवाकर सुनसान जगह ले गया। जिसके बाद नाबालिक युवती को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। फिर युवती से रेप कर वीडियो बनाया गया जिसके सहारे नाबालिक को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया जा सके। घटना के बारे में जब युवती ने अपने परिवारजनों को बताया तो बदनामी के डर से युवती को मुंह बंद रखने की सलाह दी गई। फिर साल 2015 में युवती की शादी हैदराबाद के एक मैकेनिक के साथ कर दी गई।

लेकिन आरोपी युवक ने किसी तरह युवती के पति का नंबर हासिल कर उसे गंदी तस्वीरें और रेप की बात कहना शुरू किया। लेकिन पीडिता के पति ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यह देख आरोपी ने युवती के पति को वह अश्लील वीडियो भेज दिया जो रेप करते समय उसने बनाया था। युवती को पति ने तलाक दे दिया। पीडिता आपने पिता के घर रहने लगी लेकिन आरोपी ने फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद तंग आकर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News