कर्नाटक चुनाव: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बीजेपी पर निशाना, मोदी सरकार की गिनाई दो बड़ी गलतियां

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सोमवार को बेंगलुरू में केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर उस पर सीधा हमला बोला।

Update: 2018-05-07 08:17 GMT
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख पास आती जा रही है सियासी आरोप-प्रत्यारोप और तेज़ होता जा रहा है। कोई भी पार्टी इस सियासी मौके को गंवाना नहीं चाह रही है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सोमवार को बेंगलुरू में केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर उस पर सीधा हमला बोला।
मोदी सरकार ने की दो बड़ी गलतियां
मनमोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने में जल्दबाजी ये दो बड़ी गलितयां की जिसे टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आर्थिक प्रबंध के कारण धीरे-धीरे बैंकिंग व्यवस्था से आम जनता का भरोसा उठता जा रहा है। हाल में जो घटना हुई जिसके चलते नकदी संकट कई राज्यों में देखने को मिला उसे भी रोका जा सकता था।


Similar News