फेक न्यूज फैलान के आरोप में 'पोस्टकार्ड' का संपादक गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पुलिस ने पोस्टकार्ड के एडिटर महेश हेगड़े को गिरफ्तार किया है।

Update: 2018-03-30 04:50 GMT
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पुलिस ने पोस्टकार्ड के एडिटर महेश हेगड़े को गिरफ्तार किया है। महेश विक्रम हेगड़े पर फेक खबर से दो समुदाय के लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है। 

 पोस्टकार्ड डॉट कॉम के महेश विक्रम हेगड़े ने वेबसाइट पर एक फेक न्यूज चलाई थी जिसमें लिखा था कि बेंगलुरु में एक जैन मुनि पर कुछ मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया है। उसने घायल जैन मुनि की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि सिद्धारमैया सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि वहीं खबर में जिस जैन मुनि का जिक्र किया गया है असल में वह कनकपुरा में एक एक्सीडेंट में घायल हुए हैं।

भिक्षु मयंक सागर गोमतेश्वर के महामात्काभिषेक के लिए हसन जिले के श्रवणबेलागोला जा रहे थे। तभी उनकी कनकपुरा में एक्सीडेंट हो गया था। बेंगलुरू पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सतीश कुमार ने बीबीसी को बताया, 'जब मुनि का इलाज चल रहा था तो उनके अनुयायियों ने तस्वीर ले ली। अभियुक्त ने इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मुनि पर एक मुसलमान ने हमला किया है।' उसे postcard.news में भी लगाया। 

इस खबर की हैडलाइन रखी गई थी 'जैन मुनि पर मुसलमानों ने हमला किया।' हेगड़े के खिलाफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66ए, आईपीसी की धारा 153ए, 120 और 34 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 153ए के तहत धार्मिक समूहों के बीच नफरत भड़काने, धारा 295ए के तहत जानबूझकर किसी की भावनाएं आहत करने और धारा 120बी के तहत क्रिमिनल कॉस्पिरेसी का मामला दर्ज किया जाता है।

Similar News