सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन, कर्नाटक में 3 दिन का राजकीय शोक
शिवकुमार स्वामी की निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को शाम 4.30 बजे किया जाएगा

कर्नाटक में तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ (Siddaganga mutt) के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी (Shivakumara Swamiji) का निधन हो गया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह (21 जनवरी) शिवकुमार स्वामी की निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को शाम 4.30 बजे किया जाएगा. कर्नाटक में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है.
बता दें कि पिछले महीने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्वामी जी के पित्ताशय और यकृत की बाईपास सर्जरी की गई थी. बाद में उनको बेंगलुरु लाया गया था. वहां से उन्हें तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से वेंटीलेटर पर रखा गया था.