कैमरे में कैद हुआ मौत का वीडियो, मंच पर बोलते-बोलते अचानक गिरे संत

कर्नाटक के बेलगावी में अपने जन्मदिन के दिन प्रवचन देते समय संत संगना बसवा स्वामी जी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी।

Update: 2021-11-16 13:10 GMT
कैमरे में कैद हुआ मौत का वीडियो, मंच पर बोलते-बोलते अचानक गिरे संत
  • whatsapp icon

कर्नाटक के बेलगावी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार्यक्रम में प्रवचन देते हुए एक संत को हार्ट अटैक आया और मंच पर ही उनकी मौत हो गई. ये घटना 6 नवंबर की है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि संत संगना बसवा स्वामी कर्नाटक के बेसगावी में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे और मंच पर बोलते-बोलते अचानक ही बेसुध हो गए. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो चुका है और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


53 साल के संगना बसवा स्वामी बलोबला मठ के मुख्य संत थे और बसवयोगा मंडप ट्रस्ट के प्रमुख भी थे. 6 नवंबर को उनका जन्मदिन था और अपने मठ में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान वह अचनाक गिर गए और बाद में उनकी मौत हो गई।


Tags:    

Similar News