महाकाल की नगरी उज्जैन में काल बना कोरोना, सबसे ज्यादा है डेथ रेट

Update: 2020-05-07 16:14 GMT

मध्यप्रदेश में अब तक इंदौर खतरे का सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ था.

लेकिन उज्जैन में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला है.

महाकाल की नगरी में लगातार हो रही मौत ने कई राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है.

मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में हैं जहां आंकड़े 3000 के पार पहुंच चुके हैं.

इंदौर में 1681 कोरोना पीड़ित हैं और 81 लोगों ने जान गंवाई है.

वहीं भोपाल में पीड़ितों का आंकड़ा 605 पहुंच चुका है, जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

लेकिन असल टेंशन तो उज्जैन में बढ़ा है.

वहां संक्रमितों की संख्या अभी 204 ही है, लेकिन का आंकड़ा 42 हो चुका है. 

Tags:    

Similar News