मध्यप्रदेश में सरगर्मी तेज, इस पूर्व सांसद को बीजेपी ने निकाला, जबकि पूर्व सांसद बोले मैंने इस्तीफा दिया है
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी ने 1 वर्ष पूर्व भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को बुधवार को अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
अटकलें जोरों पर है कि गुड्डू कांग्रेस में शामिल होकर इंदौर के सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि गुड्डू विगत कुछ दिनों से हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लगातार तीखी बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।
गुड्डू ने अपने निष्कासन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 9 फरवरी को ही पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था तो निष्कासन का सवाल ही नहीं उठता। मैं अपनी इस मानहानि के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाउँगा ।