राकांपा के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, केकड़ों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवारे बांध टूटने की वजह से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र कोल्हापुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के युवा कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कि रत्नागिरी जिले के चिपलुन तालुका स्थित तिवारे बांध को 'बड़ी संख्या में केकड़ों के चारों ओर इकट्ठा होने के कारण' रिसाव हो गया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के युवा कार्यकर्ता शाहुपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे और केकड़ों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
Kolhapur: Nationalist Congress Party (NCP) youth workers reached Shahupuri police station & demanded registration of FIR under Section 302 (murder) of the IPC against crabs pic.twitter.com/tNGLuGmW6y
— ANI (@ANI) July 5, 2019
बतादें कि महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरि जिले के चिपलुन तालुका स्थित तिवारे बांध में बीते दो जुलाई को लगातार बारिश के बाद दरार आने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। तो इस घटना पर जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया है कि बड़ी संख्या में केकड़ों ने बांध की दीवार को कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा, 'बड़ी संख्या में केकड़ों ने दीवार को कमजोर कर दिया है. इसकी सूचना सरकार को मिलते ही कई एहतियाती उपाय किए गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा गठित एसआईटी जल्द इस पर रिपोर्ट पेश करेगी और हमें जल्द पता चल पाएगा कि क्या दिक्कत आई है।
Kolhapur: Nationalist Congress Party (NCP) youth workers stage protest against Maharashtra Government over Water Conservation Minister Tanaji Sawant's statement that #Tiware dam in Ratnagiri was breached as 'large number of crabs gathered around it causing leakage.' #Maharashtra pic.twitter.com/pkJDniAhNn
— ANI (@ANI) July 5, 2019