महाराष्ट्र: रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, 100 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे महाड इलाके में हुआ है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि 25 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। अभी 70 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और दमकल की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे महाड इलाके में हुआ है। इस इमारत में 50 फ्लैट थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायगड जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 47 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुणे से NDRF (राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) की दो टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं...