महाराष्ट्र : वर्धा में आर्मी डिपो में धमाका, चार लोगों की मौत, 11 घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलगांव डिपो में बेकार प़ड़े विस्फोटकों को हटाने का काम चल रहा था उसी दौरान धमाका हो गया।
महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार सुबह आर्मी डिपो में धमाके हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है वर्धा जिले के पुलगांव डिपो में बेकार प़ड़े विस्फोटकों को हटाने का काम चल रहा था उसी दौरान धमाका हो गया। एक न्यूज चैनल से बातचीत में वर्धा के जिलाधिकारी ने बताया कि धमाका सीएडी के बाहर हुआ है इसलिए आग ज्यादा फैलने की आशंका नहीं है। आपदा प्रबंधन टीम को काम पर लगा दिया गया है और जख्मी लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
#UPDATE: Death toll rises to 4 and 11 injured in Pulgaon Army depot explosion in Wardha. #Maharashtra https://t.co/Okot4lrLsP
— ANI (@ANI) November 20, 2018
बता दें कि सोमवार को पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। इस घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना में शामिल लोगों के संबंध में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।