महाराष्ट्र में सुबह-सुबर भूकंप से कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके हिंगोली में महसूस किए गए हैं।

Update: 2023-11-20 02:00 GMT

महाराष्ट्र में सुबह-सुबर भूकंप से कांपी धरती

Earthquake: आज सुबह सुबह महाराष्ट्र में भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी जिसके चलते यह ज्यादा महसूस नहीं हो सका। सुबह-सुबह पांच बजकर नौ मिनट पर यह भूंकप के झटके महसूस हुए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप में जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आमतौर पर भूकंप के ऐसे झटके लोगों को महसूस नहीं हो पाते। फिर भी लगातार रह-रहकर आते भूकंप ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं। ऐसे में लोग अब इसको लेकर चिंता में हैं।

जानिए क्यों आता है भूकंप

बता दें कि धरती की मोटी परत जिसे टेक्‍टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है। ये प्‍लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से दूसरे स्थान पर चली जाती है। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूसरी प्लेट से दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से आपस में टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती कांप उठती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं।

भूकंप में अपना कैसे करें बचाव

अगर अचानक भूकंप आ जाए तो घर से बाहर खुले में तुरंभ जाएं। यदि आप घर में फंस गए हों तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं। घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचा सकते हैं। भूकंप आने पर लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। खुले स्थान में जाएं। पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें। इसके अलावे भूकंप रोधी मकान भी उतने ही जरूरी होते हैं। यह हालांकि बहुत महंगा नहीं होता, पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अक्‍सर लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं।

Also Read: विश्व कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने किया अपने नाम यह खास रिकॉर्ड, जानिए यहांEarthquake occurred in Maharashtra in the morning, know its intensity on Richter scale.

Tags:    

Similar News