व्यापार को बढ़ाने के लिए दोस्त के साथ सोने के लिए किया मजबूर, पत्नी ने दर्ज करवाया पुलिस में केस
इस मामले में पत्नी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत बेहद चौंकाने वाली है।
जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जलगांव में हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। जहां एक युवक ने पत्नी को अपने फायदे के लिए दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पत्नी की शिकायत पर जलगांव के रामानंद नगर पुलिस स्टेशन में पति और उसके दोस्त के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
पति- पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया
शादी के बाद पत्नी जब पति के घर आती है तो कई सारे अरमान भी संग में आते हैं जिन्हें दोनों मिलकर पूरा करने का प्रयास करते हैं और जीवन मे एक दूसरे की मदद करते हैं। वह यह सोच भी नहीं सकती कि उसका अपना पति उसे किसी गैर मर्द के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करेगा। उसे पकड़ कर दोस्त से उसकी अस्मत लूटने को कहेगा। बल्कि वह तो यह सोचती है कि वो उसकी ज़िंदगी भर रक्षा करेगा। लेकिन जलगांव की पीड़िता के साथ ऐसा ही हुआ।
व्यापार को बढ़ाने के लिए पति ने किया कुकर्म
इस मामले में पत्नी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत बेहद चौंकाने वाली है। रिपोर्ट अनुसार, धुले के मैहर की एक महिला ने जलगांव के वाल्मीकि नगर के एक व्यापारी के साथ शादी कर ली, उनके दो बच्चे भी हैं। पति के दोस्त का सब्जी का व्यवसाय है। लॉकडाउन के दौरान धंदा मंदा हो गया। उस दोस्त ने पीड़िता के पति से कहा कि हम दोनों मिलकर सब्जी बेचेंगे। लेकिन पति को अपने इलाके में सब्जी बेचने पर शर्म आती थी। इसलिए उसने पूरे परिवार को अपने दोस्त के घर शिप्ट करने का फैसला किया और दूसरे इलाके में सब्जी बेचने लगा। अब सभी लोग साथ रहने लगे।
पति के दोस्त की थी बुरी नज़र
पत्नी ने पुलिस से शिकायत में कहा कि 5 जून को, मेरे पति ने मुझसे कहा कि मैं अपने दोस्त के सामने अपने कपड़े बदलूं ताकि वह व्यवसाय से मुनाफा कमा सके। जब मैंने मना कर दिया तब उन्होंने मुझे पीटा और बच्चों को मारने और आत्महत्या करने की धमकी दी। धमकी से डर कर मैं अपने पति के दोस्त के सामने अपने कपड़े बदलने लगी और वो मुझे गंदी नज़र से देखता रहता था।
दोस्त के साथ सेेक्स मजबूर के लिए किया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 8 जून को हद हो गई जब उसके पति ने कि वह आज रात उसके दोस्त के साथ सेक्स करे। पत्नी ने जब ऐसा करने से मना किया किया तो पति ने फिर बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी और बाहर कोल्ड ड्रिंक लाने चला गया। घर आकर उसने मुझे नशे वाला कोल्ड ड्रिंक पिलाया उसके बाद मुझे चक्कर आने लगे। मेरे पति और उनके दोस्त ने मुझे पकड़ लिया और मुझे बाथरूम में ले गए जहां मेरे पति ने मुझे जबरन पकड़ लिया और उनके दोस्त ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिर उसने किसी को बताने पर बच्चों को मारने की धमकी दी। और उसने वीडियो सार्वजनिक करके मुझे बदनाम करने की धमकी भी दी। इसी बीच मेरी तबीयत खराब होने पर पति ने 17 जुलाई को मुझे मेरे मायके छोड़ दिया।