LIVE: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार, अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ
शिवसेना से आदित्य ठाकरे भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं. ?
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज हो गया है. इसे लेकर शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के बीच पेंच फंसा हुआ था, लेकिन रविवार को तीनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है. एनसीपी की ओर से अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ...1. अजित पवार, डिप्टी सीएम (NCP)
2. अशोक चव्हाण, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
3. दिलीप वल्से पाटिल, कैबिनेट मंत्री (NCP)
4. धनंजय मुंडे, कैबिनेट मंत्री (NCP)
5. विजय वडेट्टीवार, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
6. अनिल देशमुख, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
7. हसन मश्रीफ, कैबिनेट मंत्री (NCP)
अजित पवार फिर बने उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं.
शपथ लेंगे कुल 36 मंत्री...महाराष्ट्र में कुल 36 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. इनमें 25 कैबिनेट मंत्री होंगे, जबकि 10 राज्य मंत्री होंगे. वहीं अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कैबिनेट मंत्री की लिस्ट में आदित्य ठाकरे, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे का नाम शामिल है.
आदित्य ठाकरे संभालेंगे CMO
महाराष्ट्र में PMO की तर्ज पर CMO बनाने की तैयारी है, इसमें आदित्य ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके तहत मुख्यमंत्री कार्यालय के पूरे कामकाज को संभाला जाएगा. बता दें कि इस बार कैबिनेट में मुंबई से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है, सिर्फ आदित्य ठाकरे को ही मौका मिला है. आदित्य ठाकरे को भविष्य के लिए तैयार करने की ओर ये बड़ा कदम हो सकता है.