फडणवीस सरकार ने बाल ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़ रु. किए मंजूर
इस फैसले को भाजपा-शिवसेना के बीच संबंधों में सुधार की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है?
महाराष्ट्र : भाजपा की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट को मंगलवार को मंजूरी दी। लोकसभा चुनाव करीब होने की वजह से इसे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, शिवसेना का कहना है कि इस फैसले से गठबंधन का कोई लेना-देना नहीं है। यह फैसला ठाकरे की जयंती की पूर्व संध्या पर किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, महानगर का नगर निकाय बुधवार को स्मारक के निर्माण के लिए जमीन का कब्जा ट्रस्ट को सौंपेगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच मधुर संबंध हैं और रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच समझौते की काफी उम्मीद है, क्योंकि भाजपा गठबंधन के पक्ष में है। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना दोनों सरकारों की अक्सर आलोचना करती रही है। पिछले साल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था।