महाराष्ट्र सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइंस, जानिए क्या-क्या हैं शर्तें
राज्य सरकार ने 31 मार्च तक की नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर डराने लगा है। ऐसे में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक की नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत सभी ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते हैं। वहीं बिना मास्क पहने किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सभी प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम करेंगे।