कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'सावरकर' बयान पर हंगामा हो रहा है. नागपुर में आज से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी विधायकों ने 'मैं भी सावरकर' टोपी पहनी है. दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली रैली के दौरान कहा था कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं, जो माफी मांगूंगा. राहुल का यह बयान बीजेपी के साथ ही शिवसेना को रास नहीं आया था.महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायक वी डी सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी के बयान का जमकर विरोध करेगी।
बीते शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि रेप इन इंडिया पर माफी की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि उनका नाम राहुल गांधी है, ना कि राहुल सावरकर और उन्होंने सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।
Nagpur: BJP MLAs arrive for Maharashtra assembly's winter session wearing 'I am Savarkar' caps as a mark of protest against Rahul Gandhi for his remark against VD Savarkar. pic.twitter.com/YECy7cTz5D
— ANI (@ANI) December 16, 2019