महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर, शरद पवार से बगावत कर डिप्टी CM बने अजित पवार, 9 NCP विधायक बने मंत्री

NCP नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़ दी और 29 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

Update: 2023-07-02 10:00 GMT

Maharashtra Political Crisis Live: महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को महा पॉलिटिकल ड्रामा हुआ. NCP नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़ दी और 29 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. दोपहर ढाई बजे के करीब अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली. वे उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में शामिल हुए. उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

शरद पवार से नाराज थे NCP विधायक

दरअसल अजित पवार ने रविवार को अपने आवास पर बड़ी बैठक की थी. इसमें पार्टी के अधिकांश विधायक पहुंचे थे. इसी बैठक के बाद पवार सीधे राजभवन पहुंचे. बताया जा रहा है कि पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से NCP के कई विधायक नाराज थे. ऐसी सूचना है कि NCP के अजित पवार गुट के साथ 30 विधायक हैं जबकि शरद पवार गुट के साथ अब महज 23 विधायक हैं. अब ये भी जान लेते हैं कि NCP में हुई बगावत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टियों की स्थिति क्या है?

एकनाथ शिंदे के साथ विधायक

बीजेपी- 105

शिवसेना (शिंदे गुट)- 40

NCP (अजित पवार गुट)- 30

अन्य पार्टियां- 8

निर्दलीय- 13

Tags:    

Similar News