मुंबई: घर पर मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई ये आशंका, इलाके में हड़कम्प!

महाराष्ट्र से एक बेहद ही चौकानें वाली खबर सामने आ रही है.

Update: 2022-06-30 06:04 GMT
मुंबई: घर पर मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई ये आशंका, इलाके में हड़कम्प!
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र से एक बेहद ही चौकानें वाली खबर सामने आ रही है. मुंबई के कांदिवली में क ही परिवार के 4 लोग अपने घर में मृत पाए गए. इस खबर के आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.  यह देखकर सब लोग हैरान रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सब लोग रह गए हैरान

जानकारी के अनुसार, कांदिवली एरिया में उस वक्त सब लोग हैरान रह गए, जब पता चला कि एक ही परिवार के 4 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए हैं. यह सुनकर घर के आसपास भीड़ लगनी शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने जांच की शुरू

सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि परिवार के एक कपल ने अन्य दो सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की और जांच कर रही है. बता दें कि आजकल परिवार में सुसाइड की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं.

Tags:    

Similar News