मुश्किल में फंसे 'हिंदुस्तानी भाऊ'! इस मामले में मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लेसंर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विकास फाटक 'हिंदुस्तानी भाऊ' को गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई में स्कूली छात्रों का महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री प्रो वर्षा एकनाथ गायकवाड़ के घर के पास विरोध प्रदर्शन जारी है। कोरोना महामारी के बीच छात्रों का मांग है कि उनकी 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाए। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लेसंर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विकास फाटक को गिरफ्तार कर लिया।
विकास फाटक 'हिंदुस्तानी भाऊ' के नाम से मशहूर हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार सोमवार को 'हिंदुस्तानी भाऊ' को धारावी पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है। उनके और अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र काफी समय से ऑनलाइन परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में सोमवार को डीसीपी प्रणय अशोक ने कहा कि हमने छात्रों को समझाने और तितर-बितर करने की कोशिश की।
कहा जा रहा है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रदर्शन से पहले छात्रों को सरकार के खिलाफ भड़काया था, उकसाया था. उन्होंने ही छात्रों से स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन करने को कहा था. उसके बाद ही छात्र सड़क पर आए प्रदर्शन शुरू हो गया. ऐसे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
हिंदुस्तानी भाऊ के अलावा और भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. अभी के लिए छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. वे अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सरकार से लगातार अपील हो रही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन ही रखी जाए. मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में भी छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं. कुछ जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है.
बीजेपी छात्रों की मांगों के साथ खड़ी हुई है और इन्हें जायज मान रही है. पुलिस के लाठीचार्ज को भी गलत बताया गया है और राज्य की ठाकरे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी नेताओं द्वारा अपील की जा रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे को खुद इस मामले में दखल देनी चाहिए और छात्रों की मांगों पर विचार करना चाहिए.
अब इस बवाल के बीच बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी तय समय पर ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. 10वीं के एग्जाम 25 फरवरी से जबकि 12वीं के एग्जाम 14 फरवरी से शुरू कर दिए जाएंगे.