मुंबई: एक्‍टर कमाल खान एयरपोर्ट से अरेस्‍ट, विवादित ट्वीट करने का है आरोप

Update: 2022-08-30 05:44 GMT

Mumbai Actor Kamal Khan arrested airport,: मुंबई: एक्‍टर कमाल खान एयरपोर्ट से अरेस्‍ट कर लिए गए है। उन्हे 2020 में विवादित ट्वीट करने के आरोप के चलते उन्हे गिरफ्तार किया गया है। उन्हे मुंबई की बोरिबली कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ख़ान मंगलवार सुबह ही विदेश दौरे से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें पकड़ा गया. उन्हें आज ही बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. कमाल आर ख़ान पर साल 2020 में दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार मलाड पुलिस ने ख़ान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 294, 500, 501, 505 सहित कई अन्य धाराओं में गिरफ़्तार किया है.

Tags:    

Similar News