शरद पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष, 15 सदस्यीय कमेटी ने इस्तीफा नामंजूर किया
इधर, मुंबई में NCP कार्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया है।
एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी की शुक्रवार को मुंबई में मीटिंग हुई। सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। प्रफुल्ल पटेल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले की जानकारी देंगे। इधर, मुंबई में NCP कार्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया है।
NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने बताया- बैठक में प्रफुल्ल पटेल ने इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया और उनसे फैसला वापस लेने का अनुरोध किया। पवार पहले ही कह चुके हैं कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें वह मंजूर होगा।
पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐलान के बाद से ही इस्तीफे का विरोध जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। NCP सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन किया और कहा था कि वे पवार को समझाएं।