पंकजा मुंडे का विवादित बयान, 'राहुल गांधी सबूत मांगते हैं - इनके गले में बम बांधकर पाक भेज दो'

मैं कहती हूं कि राहुल गांधी के शरीर पर बम बांध कर उन्हें किसी दूसरे देश भेज दिया जाना चाहिए। तब वह समझेंगे।’

Update: 2019-04-22 12:40 GMT

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के जालना में एक चुनावी रैली को दौरान महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने का हवाला देते हुए कहा कि 'हमारे जवानों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत कहां हैं? मैं कहती हूं कि राहुल गांधी के शरीर पर बम बांध कर उन्हें किसी दूसरे देश भेज दिया जाना चाहिए। तब वह समझेंगे।' 

मुंडे ने कहा कि 'साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने सितंबर 2016 में PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की कार्रवाई में 30 से 35 आतंकी मारे गए थे।' उन्होंने कहा कि 'ये लोग आर्मी पर शक कर रहे हैं।'



बता दें कि पंकजा मुंडे वर्तमान में महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से MLA हैं और राज्य सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद से की थी। साल 2001 में वह बीड जिले की परली विधानसभा सीट से पहली पार विधायक चुनी गई थीं। वह भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की भांजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।

Tags:    

Similar News